Guwahati news : तिनसुकिया जिले में डिरोक क्षेत्र गैस का एक नया भंडार का पता लगा है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिये यह जानकारी दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सकारात्मक दृष्टिकोण के परिणामस्वरूप नये संसाधनों की खोज और मौजूदा संसाधनों के पेट्रोलियम क्षेत्र में समुचित दोहन की चर्चा की।
ये भी पढ़े:नौकरी दिलाने के नाम पर महिला को बनाया हवस का शिकार, कोलकाता के टॉलीगंज में…
सैंड-9 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया
जानकारी के अनुसार माघेर्रीटा स्थित ओएन-94/1 ब्लॉक में और आयल और आईओसीएल के साथ साझेदारी में एचओईसी की संचालित डिराक क्षेत्र ने डिराक-1 कुएं में एक नए भंडार, सैंड-9 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। कुएं से प्रतिदिन 06 मिलियन यूनिट क्यूबिक फीट गैस के प्रवाह की रिपोर्ट की गयी है। इस भंडार की पुष्टि करने और सम्भावित रूप से विस्तार करने के लिए आगे का उत्पादन परीक्षण चल रहा है।