Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 12:47 PM

New Initiative : इस तरह ट्रैक पर हाथी और ट्रेन की टक्कर को रोकेगा रेलवे…

New Initiative : इस तरह ट्रैक पर हाथी और ट्रेन की टक्कर को रोकेगा रेलवे…

Share this:

National News Update, Railway, New Initiative To Avoid Train- Elephant Collision : पटरी पर ट्रेन और हाथी के बीच टक्कर को रोकने के लिए रेलवे ने नई पहल की ओर कदम बढ़ाया है। नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित घुसपैठ जांच प्रणाली (IDS) की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, ताकि रेलवे ट्रैक पर ट्रेन-हाथी की टक्कर को रोका जा सके। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। NFR के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया, “हम ट्रैक पर आने वाले जंगली जानवरों, खासकर हाथियों की आवाजाही को रोकने और उनका पता लगाने के लिए कई पहल कर रहे हैं। महत्वपूर्ण खंडों में आईडीएस की स्थापना उनमें से एक है।”

पहले पायलट परियोजना

समझौता ज्ञापन पर गुवाहाटी के मालीगांव में एनएफआर के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। रेलवे अधिकारी ने कहा, “आईडीएस पर पायलट परियोजना की सफलता के बाद जो पश्चिम बंगाल में अलीपुरद्वार डिवीजन के तहत डुआर्स क्षेत्र के चलसा-हसीमारा खंड और असम में लुमडिंग डिवीजन के तहत लंका-हवाईपुर खंड में शुरू की गई थी, अब धीरे-धीरे प्रणाली को स्थापित करने का फैसला लिया गया है।”

एआई-आधारित सॉफ्टवेयर की मदद

बयान में कहा गया है, “एआई-आधारित सॉफ्टवेयर 60 किलोमीटर की दूरी तक असामान्य आंदोलनों की निगरानी कर सकता है। इसके अलावा आईडीएस रेल फ्रैक्चर का पता लगाने, रेलवे ट्रैक पर अतिक्रमण करने और रेलवे पटरियों के पास अनधिकृत खुदाई के कारण पटरियों आदि के पास भूस्खलन जैसे आपदा के बारे में चेतावनी देने में भी मदद करेगा।” रेलवे अधिकारी ने यह भी कहा कि पायलट प्रोजेक्ट पहले ही रेलवे ट्रैक की ओर आ रहे कई हाथियों की जान ट्रेनों की चपेट में आने से बचाने में सफल रहा है।

Share this:

Latest Updates