Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 4:46 AM

New Turn : NCP पर अपना दावा ठोकने के लिए चुनाव आयोग पहुंचे अजीत पवार, घड़ी चुनाव चिह्न पर…

New Turn : NCP पर अपना दावा ठोकने के लिए चुनाव आयोग पहुंचे अजीत पवार, घड़ी चुनाव चिह्न पर…

Share this:

Maharashtra Update News, Mumbai, Ajit Faction Reached To ECI To Claim Leader Of NCP : महाराष्ट्र में चाचा शरद पवार और भतीजे अजीत पवार मैं शक्ति प्रदर्शन के साथ-साथ राजनीति का एक नया मोड़ तब आया, जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में दो-फाड़ बाद अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट ने बुधवार को पार्टी और पार्टी के घड़ी चुनाव चिह्न पर दावा करते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया। सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र की बीजेपी-शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार ने पार्टी पर दावे के लिए आयोग से संपर्क किया है।

30 जून को ही चुनाव आयोग को मिली है याचिका

सूत्र ने कहा कि चुनाव आयोग को 30 जून को अजित पवार द्वारा प्रतीक आदेश, 1968 के पैरा 15 के तहत एक याचिका प्राप्त हुई है। इसके बाद सांसदों/विधायकों/एमएलसी के 40 से ज्‍यादा हलफनामे 5 जुलाई को आयोग में प्राप्त हुए। आयोग को एक प्रस्‍ताव भी प्राप्‍त हुआ है जिस पर कोई तारीख नहीं है। इसमें सर्वसम्मति से अजित पवार को एनसीपी का अध्यक्ष चुना गया है।

3 जुलाई को प्रदेश एनसीपी अध्यक्ष में दिया है कैविएट 

सूत्र ने कहा कि आयोग को महाराष्ट्र राज्य एनसीपी के अध्यक्ष जयंत आर. पाटिल से कैविएट दाखिल करने वाला 3 जुलाई का एक ईमेल भी प्राप्त हुआ है। पाटिल एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के खेमे से हैं। सूत्र ने कहा कि आयोग को पाटिल का 3 जुलाई का एक पत्र भी मिला है जिसमें बताया गया है कि महाराष्ट्र विधानसभा के नौ सदस्यों की अयोग्यता के लिए अयोग्यता कार्यवाही सक्षम प्राधिकारी के समक्ष दायर की गई है। आयोग द्वारा मौजूदा कानूनी ढांचे के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र की बीजेपी-शिवसेना सरकार में अन्य 8 विधायकों के साथ मंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार ने एनसीपी तोड़ दी है और अपने साथ 40 से अधिक विधायक होने का दावा किया है। 

Share this:

Latest Updates