Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 4:04 PM

अब दिल्ली में भी प्रेमी साहिल ने किया श्रद्धा मर्डर केस जैसा कांड, पुलिस ने ढाबे के फ्रीज़ से बरामद की प्रेमिका निक्की यादव की लाश

अब दिल्ली में भी प्रेमी साहिल ने किया श्रद्धा मर्डर केस जैसा कांड, पुलिस ने ढाबे के फ्रीज़ से बरामद की प्रेमिका निक्की यादव की लाश

Share this:

New Delhi latest crime news : दरिंदगी और बहशीपन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा। कभी प्रेम जाल में फांसकर तो कभी हवस का शिकार बनाकर बहशी दरिंदे युवतियों को अपना शिकार बनाते रहे हैं। दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने के तरह-तरह के तरकीब भी ये आपराधिक दरिंदे निकाल रहे हैं। अभी दिल्ली में श्रद्धा की मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा है कि उसी के समरूप एक नया मामला दिल्ली पुलिस के समक्ष आया है। पुलिस ने एक ढाबे के फ्रीज से एक युवती का शव बरामद किया है। बहरहाल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

प्रेमिका निक्की यादव की हत्या का आरोपित है साहिल 

यह मामला दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाने का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपित की पहचान साहिल गहलोत के तौर पर हुई है। आरोपित ने लड़की की हत्या करने के बाद लाश को ढाबे के फ्रिज में छुपा दिया था,  जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। मृत युवती का नाम निकी यादव बताया जाता है। वह हरियाणा के झज्जर की निवासी है।

कार में गला दबाकर मार दी गई थी युवती

अब तक की पुलिस की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि युवती की हत्या कश्मीरी गेट, आईएसबीटी के पास कार में गला दबाकर कर दी गई थी  इसके बाद आरोपित ने उसके शव को मित्राओं गांव स्थित अपने ढाबे के फ्रीजर में छुपा दिया था। आरोपी की उम्र 26 साल है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में अकेले साहिल नहीं, बल्कि कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। हत्या किन कारणों से की गई, आरोपित का लड़की से क्या रिश्ता था आदि विषयों पर पुलिस पड़ताल में जुटी है।

Share this:

Latest Updates