Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अब मालीवाल ने धाकड़ यूटुयूबर ध्रुव राठी पर लगाए गंभीर आरोप, आपकी भी जानिए…

अब मालीवाल ने धाकड़ यूटुयूबर ध्रुव राठी पर लगाए गंभीर आरोप, आपकी भी जानिए…

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अब अपने साथ हुए कांड को नया एंगल लेते हुए धाकड़ यूट्यूबर ध्रुव राठी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि ध्रुव राठी ने मेरे खिलाफ वीडियो पोस्ट किया। इसकी वजह से मुझे पहले से मिल रहीं रेप और हत्या की धमकियां बढ़ गई हैं।

रेप और जान से मारने की धमकियां

स्वाति मालीवाल ने कहा- ‘जब से मेरी पार्टी आप के नेताओं और वॉलंटियर्स ने मेरे खिलाफ चरित्र हनन, भावनाएं भड़काने और मुझे शर्मसार करने का अभियान चलाया है, तब से मुझे रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यह तब से और बढ़ गया है, जब से यूट्यूबर ध्रुव राठी ने मेरे खिलाफ एकतरफा वीडियो पोस्ट किया। उनके जैसे लोग खुद को स्वतंत्र पत्रकार होने का दावा करते हैं। हालांकि वे आप प्रवक्ताओं की तरह काम कर रहे हैं।’

वीडियो को लेकर विवाद

दरअसल, ध्रुव राठी ने 4 दिन पहले इंस्टाग्राम पर केजरीवाल के पीए बिभव कुमार और स्वाति मालीवाल के बीच मारपीट केस पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसी पर स्वाति मालीवाल ने कहा है कि ध्रुव राठी ने मेरा पक्ष जाने बिना वीडियो बनाया। स्वाति ने अपने पोस्ट में लिखा- जहां तक पार्टी की बात है तो यह बिल्कुल साफ है कि वे मुझे अपनी शिकायत वापस लेने के लिए डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। ध्रुव राठी को अपना पक्ष बताने के लिए मैंने उनसे संपर्क करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने मेरे कॉल और मैसेज को नजरअंदाज किया। घटना की बात स्वीकार करने के बाद पार्टी ने यू-टर्न ले लिया। मेडिकल रिपोर्ट, जिसमें हमले के कारण चोटों की पुष्टि की गई थी।⁠ वीडियो का चुनिंदा हिस्सा जारी किया गया और फिर आरोपी (बिभव) का फोन फॉर्मेट कर दिया गया। ⁠आरोपी को क्राइम सीन (सीएम हाउस) से गिरफ्तार किया गया। उसे वहां जाने की अनुमति क्यों दी गई। सबूतों से छेड़छाड़ के लिए। एक महिला जो हमेशा सही मुद्दों के लिए खड़ी रही, जो बिना सुरक्षा के अकेले मणिपुर गई, उसे भाजपा ने कैसे खरीद लिया।

Share this: