Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 10:24 PM

अब हिन्दी सहित 6 भाषा में भी आप कर सकते हैं Meta AI का इस्तेमाल, जानें कैसे…

अब हिन्दी सहित 6 भाषा में भी आप कर सकते हैं Meta AI का इस्तेमाल, जानें कैसे…

Share this:

New Delhi news : तकनीकी दुनिया की समझ रखने वाले जानते हैं कि मेटा एआई का इस्तेमाल मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप पर किया जा सकता है। मेटा एआई का ऑप्शन वॉट्सऐप ओपन करने के साथ ही नजर आ जाता है। अभी हम बड़ी सुविधा मिलने जा रही है कि आप Meta AI का इस्तेमाल अब हिन्दी में भी कर सकते हैं। हिन्दी के अलावा, मेटा एआई 6 अन्य भाषाओं के सपोर्ट के साथ आ चुका है। मेटा एआई से हिन्दी, फ्रेंच, जर्मन, इतावली, पुर्तगाली और स्पेनिश में बात की जा सकती है।

एआई चैटबॉट में नए फीचर्स जोड़े जा रहे

मेटा का कहना है कि मेटा एआई के एक्सेस को कंपनी अपने ऐप्स और डिवाइस के साथ बढ़ा रही है। इतना ही नहीं, यूजर्स को उनके सवालों के जवाब पाने में मदद करने की कड़ी में इस एआई चैटबॉट में नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि मेटा एआई अब 22 देशों में उपलब्ध हो चुका है। मेटा एआई को अब अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया, इक्वाडोर, मैक्सिको, पेरू और कैमरून के लिए भी पेश कर दिया गया है।

Share this:

Latest Updates