New Delhi news: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), ओड़िशा कैडर के 1987 बैच के अधिकारी राजेश वर्मा ने सोमवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के नए पूर्णकालिक अध्यक्ष के रूप में कार्यभार सम्भाल लिया। राजेश वर्मा को तीन वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए नियुक्त किया गया है। 31 अगस्त 2024 को राजेश वर्मा भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सचिव के पद से सेवानिवृत्ति हुए हैं।
राजेश वर्मा को राष्ट्रपति सचिवालय सहित केन्द्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में काम करने का व्यापक अनुभव है। वह कॉपोर्रेट मामलों के मंत्रालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आरईसी), नयी दिल्ली, शिक्षा, इस्पात और खान, कृषि और ऊर्जा विभाग में कई महत्त्वपूर्व जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।