Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 11:40 AM

… और फीस नहीं देने पर इस प्राइवेट स्कूल ने 34 बच्चों को बना लिया बंधक

… और फीस नहीं देने पर इस प्राइवेट स्कूल ने 34 बच्चों को बना लिया बंधक

Share this:

Odisha News : यह असीम क्रूरता है, घोर अन्याय है। ओडिशा के एक निजी स्कूल ने फीस न चुका पर सजा बच्चों को अमानवीय सजा दी। भुवनेश्वर के प्राइवेट एपीजे स्कूल ने करीब 34 बच्चों को बंधक बनाकर रखा। मामला 22 अगस्त का बताया जा रहा है। पेरेंट्स की शिकायत के बाद घटना सामने आई। इसके बाद 23 अगस्त को भुवनेश्वर पुलिस ने स्कूल के CEO, वाइस प्रिंसिपल और मैनेजमेंट के खिलाफ FIR दर्ज की है।

वॉशरूम भी नहीं जाने दिया गया बच्चों को

स्कूल में 5वीं में पढ़ने वाले बच्चे के पिता ने बताया कि सोमवार को जब उनका बेटा घर लौटा तो वह डिप्रेशन में था। पूछने पर उसने कहा कि एग्जाम के बाद उसे बाकी बच्चों के साथ बंद कर दिया गया। वहां पंखा भी नहीं चल रहा था। न बच्चों को टिफिन लाने दिया और न ही वॉशरूम जाने दिया।

पैरेंट ने यह भी कहा कि वे स्कूल से महज 100 मीटर दूर थे। स्कूल मैंनेजमेंट उन्हें फोन कर सकता था। हालांकि मैंने शाम को ही स्कूल फीस भर दी थी। लेकिन, इस तरह के आपराधिक मामले को ऐसे ही नहीं छोड़ा जा सकता।

5 घंटे बाद बच्चों को कमरे से निकाला और थमा दिया फीस का नोटिस

स्कूल मैनेजमेंट में 5 घंटे बीत जाने पर बच्चों को कमरे से बाहर निकाला और उनके हाथों में फीस जमा करने का नोटिस थमा दिया। कुछ पैरेंट्स ने यह भी कहा कि इतना प्रताड़ित करने के बावजूद बच्चों के हाथ नोटिस भिजवाने की क्या जरूरत थी। एक स्टूडेंट की मां ने कहा कि स्कूल में 900 बच्चे हैं, लेकिन हैरानी है कि स्कूल ने सिर्फ 30 बच्चों से इस तरह की मनमानी की। लॉकडाउन में भी स्कूल ने ट्यूशन फीस में कमी नहीं की थी बल्कि इस सेशन में इसे 15-20% बढ़ा दिया है।

Share this:

Latest Updates