National news, Odisha train accident : ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालेश्वर जिले के बाहानगा में हुए रेल हादसे में शिनाख्त किये गये 39 मृतकों के परिजनों के लिए 01.95 करोड रुपये की राशि मंजूर की है। मुख्यमंत्री राहत कोष से यह राशि प्रदान की जा रही है। रेल हादसे में जान गंवानेवाले कई यात्रियों के शवों का अभी शिनाख्त नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार इन मृतकों में भद्रक जिले के 08, जाजपुर जिले के 02, बालेश्वर जिले के 14, मयूरभंज जिले के 09, खोर्धा जिले के 02, कटक जिले के 02 और केन्दुझर जिले का एक व्यक्ति शामिल है। इनके परिजनों को 05-05 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई है। मुख्यमंत्री पटनायक ने इस रेल हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के लिए सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया था कि इस हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुकंपा राशि प्रदान की जायेगी। इसी तरह गम्भीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
Odisha train accident : पहचान किये गये 39 मृतकों के परिजनों के लिए 1.95 करोड़ मंजूर
Share this:
Share this: