New Delhi news : केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता (एसजेई) मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने सोमवार को नयी दिल्ली में मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड पर नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) के तहत नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ देशव्यापी ‘सामूहिक शपथ’ दिलायी। इस अवसर पर देश भर से एक करोड़ से अधिक लोगों ने शपथ ली और आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले और बी.एल. वर्मा ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित मॉडर्न स्कूल के लगभग 2700 छात्र व शिक्षक उपस्थित थे। देश के लगभग 10,000 स्थानों से विभिन्न हितधारक जैसे स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, राज्य एवं जिला प्रशासन आदि इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए।