होम

वीडियो

वेब स्टोरी

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर खेत में मिला पाकिस्तानी ड्रोन, तीन किलो हेरोइन बरामद

1000560426

Share this:

SriGanganagar news : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को राजस्थान के अनूपगढ़ जिले से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा की विजेता पोस्ट पर ड्रोन मिला है। इसके साथ तीन किलो हेरोइन बरामद की गयी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गयी है। ड्रोन मिलने के बाद बीएसएफ ने पुलिस के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया है।

कालूराम नायक के खेत में ड्रोन मिला

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि अनूपगढ़ के गांव 30 एपीडी के पास कालूराम नायक के खेत में ड्रोन मिला। किसान ने शनिवार की भोर में 4.15 बजे खेत में ड्रोन देखकर सूचना दी थी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और खेत से पाकिस्तानी ड्रोन के साथ पीले रंग के पैकेट में बंधी तीन किलो हेरोइन बरामद की। पाकिस्तान से ड्रोन को हेरोइन की खेप के साथ भारत में तस्करी के लिए भेजा गया था, लेकिन टेक्निकल फॉल्ट या बैटरी डिस्चार्ज होने के कारण ड्रोन सीमा के पास खेत में गिर गया। इससे तस्करी की योजना विफल हो गयी।

बीएसएफ को पहले से ही इनपुट मिल चुका था

बीएसएफ को पहले से ही इनपुट मिल चुका था कि पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से हेरोइन भेजने की योजना बना रहा है। सूचना मिलने के बाद बीएसएफ ने सक्रियता दिखाते हुए अनूपगढ़ जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जगह-जगह नाकाबंदी करा दी थी, ताकि हेरोइन की खेप को तस्करों तक पहुंचने से रोका जा सके। अनूपगढ़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि गांव 30 एपीडी निवासी कालूराम नायक जब अपने खेत में गया, तो उसे एक ड्रोन दिखाई दिया। किसान ने बीएसएफ जवानों को इसकी सूचना दी। बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो ड्रोन के साथ एक पीले रंग के पैकेट में हेरोइन बरामद हुई। बीएसएफ के अधिकारियों ने अनूपगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates