Breaking news, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update, palamu News : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पलामू प्रमंडलीय इकाई ने गुरुवार को जिले के पाटन अंचल के हल्का नम्बर 10 के कर्मचारी परवेज आलम को सात हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। जमीन म्यूटेशन के एवज में राजस्व कर्मचारी रिश्वत ले रहा था। पाटन से गिरफ्तार करने के बाद राजस्व कर्मचारी को मेदिनीनगर कार्यालय लाया गया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार करने के साथ एसीबी पलामू ने इस वर्ष का पहला ट्रेप केस पूरा कर लिया है।
जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के हरैयाखुर्द के रहने वाले नूर आलम पिता तबारक अंसारी एवं इनके भाई तस्कीम अंसारी के नाम से हरैयाखुर्द हल्का नंबर 10 के खाता नम्बर 12, प्लॉट नम्बर 692 में 5.90 डिसमिल जमीन लेयाकत हुसैन से 11.8.2023 को खरीदा था, जिसका म्यूटेशन कराने के लिए सारे कागजात आनलाइन किया गया था, जिसका केस नम्बर 1411/2023-24 है, लेकिन म्यूटेशन नहीं हो पाया था। नूर आलम हल्का नम्बर 10 के कर्मचारी परवेज आलम से मिले, तो उन्होंने म्यूटेशन के लिए सात हजार रुपये रिश्वत की मांग की। काफी आग्रह करने के बाद भी राजस्व कर्मचारी बिना रिश्वत लिये काम करने को तैयार नहीं हो रहा था।
इस सम्बन्ध में एसीबी के पलामू कार्यालय में शिकायत की गयी और इसका सत्यापन के बाद मामले को सही पाकर मामला दर्ज किया गया। गुरुवार को धावादल के द्वारा दंडाधिकारी एवं दो स्वतंत्र गवाह की उपस्थिति में परवेज आलम को पाटन से सात हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। परवेज आलम जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत तेतराई गांव के निवासी हैं।