Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Panthers Came Again : साउथ अफ्रीका से भारत आए 12 चीते, मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में…

Panthers Came Again : साउथ अफ्रीका से भारत आए 12 चीते, मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में…

Share this:

National-International News, Panther Came From South Africa : दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते शनिवार को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क पहुंच गए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव व नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में इन चीतों को बाड़े में रिलीज किया। अब कूनो में चीतों की कुल संख्या 20 हो गई है। इनमें 10 नर और 10 मादा हैं। इससे पहले पिछले साल सितंबर में 8 चीते नामीबिया से लाए गए थे।

चीतों को रिलीज के लिए CM शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत मध्यप्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अफसर मौजूद रहे। यहां आने के बाद मुख्यमंत्री के साथ तीनों मंत्रियों ने जिप्सी से चीतों के बाड़े का निरीक्षण किया। इस दौरान CM समेत अन्य मेहमान वाइल्ड लाइफ की जैकेट और कैप पहने हुए दिखे।

इस बार 7 नर व 5 मादा चीते आए

चीतों को लेकर दक्षिण अफ्रीका से निकला विशेष विमान शनिवार को ग्वालियर एयरबेस पहुंचा। यहां से इन्हें सेना के 4 हेलिकॉप्टर के जरिए कूनो नेशनल पार्क पहुंचाया गया। कूनो आए इन 12 चीतों में 7 नर और 5 मादा हैं। इससे पहले आए 8 चीतों में से 5 मादा व 3 नर थे।

Share this: