Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Parliament Election : सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएगा रिजल्ट, जानें पूरा कार्यक्रम

Parliament Election : सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएगा रिजल्ट, जानें पूरा कार्यक्रम

Share this:

Parliament Election 2024 : Lok Sabha elections will be held in seven phases, results will come on June 4, know the complete program, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम और इसके चरणों की घोषणा शनिवार को चुनाव आयोग ने कर दी है। आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि इस बार के चुनाव सात चरण में होंगे। 4 जून को पूरे देश में वोटों की गिनती होगी। 

किस चरण में कितने सीटों पर वोटिंग 

पहला चरण- 20 मार्च को नोटिफिकेशन, 19 अप्रैल को वोटिंग- 102 सीट

दूसरा चरण-  28 मार्च को नोटिफिकेशन, 26 अप्रैल को वोटिंग- 89 सीट

तीसरा चरण- 12 अप्रैल को नोटिफिकेशन, 7 मई को वोटिंग- 94 सीट

चौथा चरण- 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन, 13 मई को वोटिंग- 96 सीट

पांच चरण-  26 अप्रैल को नोटिफिकेशन, 20 मई को वोटिंग- 49 सीट

छठा चरण- 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन, 25 मई को वोटिंग- 57 सीट

सातवां चरण-  7 मई को नोटिफिकेशन, 1 जून को वोटिंग- 57 सीट

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम तीन चरणों में कार्यक्रम की घोषणा करेंगे। सबसे पहले उपचुनाव के लिए। 26 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां उपचुनाव होने हैं। बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु है। 

चुनाव के लिए 2 साल से चल रही थी तैयारी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि विभिन्न संचार माध्ययम से जुड़े मतादाओं का स्वागत है। हम सभी तीन साथ हैं। आगामी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। दुनिया के सबसे बड़े और जीवंत लोकतंत्र के रूप में भारत पर सभी का ध्यान केंद्रित रहता है। जहां चुनाव एक त्योहार हैं, जिसमें लोकतंत्र के रंग उभरते हैं। देश के सभी हिस्से उसमें समावेश होते हैं। चुनाव का पर्व देश का गर्व। हम एक यादगार और निष्पक्ष चुनाव एक पर्व की तरह सब की भागीदारी के माध्यम से सुनिश्चित कराएंगे।

गांडेय विधानसभा में उप-चुनाव के लिए 20 जून को वोटिंग, झारखंड के किस लोकसभा में कब होगा चुनाव जानें

राजीव कुमार ने कहा कि भौगोलिक, सांस्कृत रूप से इतने विविध देश में चुनाव कराने के लिए हमने आपको पिछले दो साल गिरिडीह जिले के गांडेय विधानसभा में उप-चुनाव के लिए 20 जून को मतदान होगा. झारखंड में लोकसभा के चुनाव चार चरणों में होंगे. 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा में चुनाव होंगे. 20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा में चुनाव होंगे. 25 मई को गिरिडीह, रांची, धनबाद, और जमशेदपुर लोकसभा में चुनाव होंगे. 1 जून को गोड्डा, राजमहल और दुमका लोकसभा में चुनाव होंगे. चार जून को एक साथ परिणाम आएंगे.

 देश में कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस देश में कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं। जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं है। 1.82 करोड़ पहली बार मतदाता इन चुनावों में हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारे पास कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारे पास 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं।

Share this:

Latest Updates