Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

तमिलनाडु की जनता भाजपा के प्रति आशान्वित :पीएम 

तमिलनाडु की जनता भाजपा के प्रति आशान्वित :पीएम 

Share this:

Tamilnadu news, pm Modi, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news :प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक सार्वजनिक सभा को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि राज्य की जनता भाजपा को आशा की नजर से देख रही है। भाजपा ने संवेदनशीलता और सामाजिक न्याय की सकारात्मक राजनीति को आगे बढ़ाया है। द्रमुक और कांग्रेस ने केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के लोगों को विश्वास दिलाया कि लोगों के सेवा और विकास के कामों को अटकने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भले ही वह हिन्दी में बोल रहे हैं, लेकिन जनसभा में उपस्थित लोग उनकी बातों को समझ रहे हैं। यह दर्शाता है कि उन्हें राज्य के लोग कितना प्यार करते हैं।

भाजपा नेता ने अपने भाषण में कांग्रेस और द्रमुक दोनों पर परिवारवाद के मुद्दे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ विकास पर केन्द्रित भाजपा सरकार है दूसरी ओर द्रमुक और कांग्रेस की एकमात्र प्राथमिकता उनका परिवार है। इन परिवार-केन्द्रित पार्टियों के पास तमिलनाडु के विकास के लिए कोई योजना नहीं होगा।

प्रधानमंत्री ने राज्य की द्रमुक सरकार पर केन्द्र की योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाया। द्रमुक केन्द्र की पहल का पहले नाम बदलती है और फिर उसे अपनाती है। पार्टी नेता भारत की प्रगति नहीं चाहते।

उन्होंने संसद में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर संसद में प्रस्ताव के दौरान द्रमुक नेताओं के सदन से बाहर चले जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह व्यवहार दर्शाता है कि द्रमुक नेता जनता की आस्था का तिरस्कार करते हैं। द्रमुक और कांग्रेस देश को बांटने पर तुले हुए हैं, जबकि भाजपा हर व्यक्ति को परिवार का सदस्य मानती है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने दक्षिण तमिलनाडु में विकास के अभाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने “मोदी की गारंटी” के तौर पर वादा किया कि भाजपा दक्षिणी तमिलनाडु के विकास को नई गति देगी। लोगों को नौकरी की तलाश में दूर नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने देश के विकास में तमिलनाडु की भूमिका को स्वीकारते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य में अधिक निवेश लाने की कोशिश कर रहे हैं। वंदे भारत ने तिरुनेलवेली और चेन्नई में व्यापार और पर्यटन को आसान बना दिया है। तमिलनाडु के विभिन्न क्षेत्रों में सौर ऊर्जा परियोजनाएं, टेक्सटाइल पार्क, बंदरगाह बुनियादी ढांचे की स्थापना के साथ-साथ अन्य विकासात्मक परियोजनाओं को पूरा करने जैसे विकास सुनिश्चित किये गये हैं।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू पायलट अभिनंदन वर्धमान की पाकिस्तान की कैद से वापसी, पूर्व नौसेनिकों की कतर से वापसी और श्रीलंका की कैद से राज्य के मछुआरों की वापसी का श्रेय अपनी सरकार को दिया। साथ ही, उन्होंने केन्द्रीय मंत्री लोगनाथन मुरुगन को मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दलित के बेटे को सांसद बनाया है। भले ही पार्टी तमिलनाडु में एक भी सीट नहीं जीत सकी। हमने उन्हें हिन्दी पट्टी – मध्य प्रदेश के एक निर्वाचन क्षेत्र से राज्यसभा के लिए नामांकित किया।

जो परियोजनाएं तमिलनाडु में आयीं, वे यहां की मांग थीं 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह जो परियोजनाएं तमिलनाडु में लेकर आये हैं, वह दशकों से यहां के लोगों की मांग रही हैं। वह बुधवार को तमिलनाडु के थूथुकुडी में 17,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद सभा को सम्बोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह तमिलनाडु सहित पूरे देश की जनता को एक कड़वा सत्य बताना चाहते हैं, बड़े दुख के साथ, सत्य कड़वा होता है,  लेकिन सत्य जरूरी भी होता है। मैं यूपीए सरकार पर सीधा-सीधा आरोप लगा रहा हूं। मैं आज जो प्रोजेक्ट लेकर आया हूं, वह यहां के लोगों की दशकों से मांग थी। आज जो यहां सत्ता में बैठे हैं, वे लोग उस समय दिल्ली में सरकार चलाते थे, लेकिन उनको आपके विकास की परवाह नहीं थी। बातें तमिलनाडु की करते हैं, लेकिन तमिलनाडु की भलाई के लिए कदम उठाने की हिम्मत नहीं थी। आज मैं तमिलनाडु की धरती पर इस राज्य का भाग्य लिखने के लिए एक सेवक बन कर आया हूं।

उन्होंने कहा कि आज की विकास परियोजनाओं में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना देखी जा सकती है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भले ही परियोजनाएं थूथुकुडी में हों, इससे पूरे भारत में कई स्थानों पर विकास को गति मिलेगी। उन्होंने दो साल पहले की अपनी यात्रा को याद किया जब उन्होंने चिदंबरनार बंदरगाह की क्षमता के विस्तार के लिए कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई थी और इसे शिपिंग का एक प्रमुख केन्द्र बनाने का अपना वादा किया था। वह गारंटी आज पूरी हो रही है।

वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि इस परियोजना में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। आज 900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है और 13 बंदरगाहों पर 2500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की गयी है। इन परियोजनाओं से तमिलनाडु को फायदा होगा और राज्य में रोजगार के रास्ते खुलेंगे।

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि वर्तमान सरकार द्वारा लायी जा रहीं आज की विकास परियोजनाएं लोगों की मांगें हैं और पिछली सरकारों ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं इस भूमि की सेवा के लिए और इसका भाग्य बदलने के लिए तमिलनाडु आया हूं।”

हरित नौका पहल के तहत भारत के पहले हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतदेर्शीय जलमार्ग जहाज के बारे में बात करते हुए मोदी ने इसे काशी के लिए तमिलनाडु के लोगों का उपहार बताया। उन्होंने “मन की बात” के एक एपिसोड के दौरान देश के प्रमुख प्रकाशस्तंभों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने के अपने सुझाव को याद किया और 10 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में 75 प्रकाशस्तंभों में पर्यटक सुविधाएं समर्पित करने पर गर्व व्यक्त किया। मोदी ने कहा कि एक साथ 75 जगहों पर विकास, ये नया भारत है और भरोसा जताया कि आने वाले समय में ये 75 स्थान बहुत बड़े पर्यटन केन्द्र बन जायेंगे।

केन्द्र सरकार की पहलों को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में तमिलनाडु में 1300 किलोमीटर लम्बी रेल परियोजनाएं शुरू की गयीं। 2000 किमी रेलवे का विद्युतीकरण किया गया, फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण किया गया और कई रेलवे स्टेशनों का उन्नयन किया गया। विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करनेवाली 5 वंदे भारत ट्रेनें राज्य में चल रही हैं। भारत सरकार तमिलनाडु के सड़क बुनियादी ढांचे में 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी में सुधार के केन्द्र सरकार के प्रयासों से जीवनयापन में आसानी बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत जलमार्ग और समुद्री क्षेत्रों में नये कीर्तिमान बना रहा है। लॉजिस्टिक्स प्रदर्शन सूचकांक में भारत 38वें स्थान पर पहुंच गया है और एक दशक में बंदरगाह क्षमता दोगुनी हो गयी है। इस समयावधि के दौरान राष्ट्रीय जलमार्गों में आठ गुना वृद्धि हुई है और क्रूज यात्रियों की संख्या चार गुना बढ़ गयी है, जबकि नाविकों की संख्या दोगुनी हो गई है। इस प्रगति से निश्चित रूप से तमिलनाडु और हमारे युवाओं को लाभ होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे विश्वास है कि तमिलनाडु विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा और मैं आपको गारंटी देता हूं कि जब देश हमें तीसरी बार सेवा करने का अवसर देगा, तो मैं नये उत्साह के साथ आपकी सेवा करूंगा।”इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, केन्द्रीय बंदरगाह एवं जहाजरानी मंत्री सबार्नंद सोनोवाल और केंद्रीय राज्यमंत्री एल. मुरुगन सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Share this: