Prime Minister (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी केंद्रीय कर्मचारियों और केंद्र सरकार से जुड़े पेंशन भोगियों को 30 अक्टूबर को बड़ा गिफ्ट दिया। इनके महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि का निर्णय आज हुई कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया। यह एक जनवरी से लागू होगा। पेंशन भोगियों के लिए यह राहत भत्ता।
अब महंगाई भत्ता मिलेगा 34 %
सरकार के फैसले के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 34 फीसदी कर दिया गया है। अभी तक कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत दिया जा रहा था। इसके बाद अब कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा। अगर मंहगाई भत्ता बढ़कर 34 फीसदी होता है तो वेतन में 20 हजार रुपये तक का इजाफा हो सकता है। सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों के डीए का निर्धारण बेसिक वेतन के आधार पर किया जाता है। बता दें कि अक्तूबर 2021 में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद डीए 31 प्रतिशत किया गया था।