Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Police raid : रेव पार्टी में पुलिस का छापा, 14 युवक और दिल्ली की 4 लड़कियां पकड़ी गईं

Police raid : रेव पार्टी में पुलिस का छापा, 14 युवक और दिल्ली की 4 लड़कियां पकड़ी गईं

Share this:

राजस्थान में राजसमंद जिले के राजनगर थाना ने एक रिसोर्ट में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारकर वहां से एक डेढ़ दर्जन युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जब इस रेव पार्टी पर रेड करने के लिये पहुंची तो वहां अश्लीलता की हदें पार हो रही थीं।
पुलिस ने रिसोर्ट से 14 युवकों और 4 युवतियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चारों लड़कियां दिल्ली की बताई जा रही हैं। जबकि पार्टी में शामिल युवकों में से 10 गुजरात के हैं। बाकी अन्य डूंगरपुर और आसपास के बताये जा रहे हैं।

नशे में मदहोश थे युवक युवतियां

पुलिस के अनुसार यह रेव पार्टी द्वारकेश रिसोर्ट एंड वाटर पार्क में हो रही थी। पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जब पुलिस ने इस रिसोर्ट में छापेमारी की तो करीब डेढ़ दर्जन युवक युवतियां नशे में मदहोश थे। पुलिस ने सभी युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। लेकिन पुलिस को देखते ही सभी के होश फाख्ता हो गए और इधर-उधर भागने लगे।पुलिस ने मौके से 14 युवकों और 4 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। तीन कारें भी जब्त कर ली गई हैं। बाद में पकड़े गये सभी युवक और युवतियों का मेडिकल कराया गया। इन सभी 18 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार लिया गया है। पुलिस के मुताबिक रिसोर्ट मालिक ने इसे लीज पर दे रखा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

साढ़े चार माह में दूसरी बार रेव पार्टी

इस होटल में साढ़े चार माह पहले भी रेव पार्टी हुई थी। इससे पहले सितंबर में भी पुलिस ने इस रिसोर्ट पर छापा मारकर वहां रेव पार्टी कर रहे 30 लोगों को पकड़ा था। उस समय रिसोर्ट में एक तरफ पार्टी चल रही थी तो दूसरी तरफ जुआ चल रहा था। उस कार्रवाई के दौरान भी पकड़े गये युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए थे।

21 युवक और 9 युवतियां शामिल थे

किस रिसोर्ट में पहली बार की गई छापेमारी में 21 युवक और 9 युवतियों को पुलिस ने रेव पार्टी करते पकड़ा था। उस पार्टी में हजारों रुपये के नोट उड़ाए जा रहे थे। पुलिस ने उस कार्रवाई में रिसोर्ट से 17 लग्जरी कारों समेत एक बाइक और 34,500 रुपये की नगदी भी जब्त की थी।

Share this: