Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 1:39 AM

POLITICAL ATTACK : यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट Srinivas BV ने केजरीवाल को बताया अलगाववाद समर्थक, कहा…

POLITICAL ATTACK : यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट Srinivas BV ने केजरीवाल को बताया अलगाववाद समर्थक, कहा…

Share this:

Youth Congress के नेशनल प्रेसिडेंट श्रीनिवास बीवी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने केजरीवाल को अलगाववाद समर्थक बताया है। गौरतलब है कि 2 दिन पहले आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे जाने-माने हिंदी के कवि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि केजरीवाल ने उनसे स्वयं कहा था कि वह एक स्वतंत्र राष्ट्र का पहला प्रधानमंत्री बनेगा। इसके बाद चारों तरफ से केजरीवाल पर अलगाववाद संबंधी उनकी सोच को लेकर जमकर आलोचना हुई। भाजपा और कांग्रेस ने इस पर सवाल पूछा। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 17 फरवरी को एक चुनावी सभा में स्पष्ट कहा कि अब अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए कि कुमार विश्वास जो कह रहे हैं, उसकी सच्चाई क्या है। उन्हें देश को जवाब देना चाहिए। भाजपा ने भी इसे लेकर अरविंद केजरीवाल पर सवाल खड़े किए थे। इस बीच श्रीनिवास बीवी ने 18 फरवरी को Tweet कर इस मामले को और हॉट बना दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ” सिर्फ कुमार विश्वास नहीं, पूर्व AAP नेता गुल पनाग ने भी AAP और Separatists के रिश्तों की पोल खोली थी, कैसे पंजाब में सत्ता पाने के लिए केजरीवाल किसी भी हद तक अलगाववादियों का साथ ले रहे थे।”

गुल पनाग का किया वीडियो अटैच

श्रीनिवास बीवी ने अपने ट्वीट के साथ गुल पनाग का एक वीडियो भी अटैच किया है। श्रीनिवास के इस ट्वीट को 1 घंटे से भी कम समय में लगभग 700 लोगों ने लाइक किया है और 365 लोगों ने इसे री-ट्वीट भी किया है।

Share this:

Latest Updates