Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

POLITICAL GAME : बिहार में VIP के तीन MLA भाजपा के पाले में, मुकेश सहनी पड़े अकेले, JDU और BJP ने…

POLITICAL GAME : बिहार में VIP के तीन MLA भाजपा के पाले में, मुकेश सहनी पड़े अकेले, JDU और BJP ने…

Share this:

Bihar (बिहार) में 23 मार्च को बड़ा पॉलिटिकल गेम का नजारा देखने को मिला। नीतीश सरकार में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के तीन विधायक- राजू सिंह, स्वर्णा सिंह और मिश्री लाल यादव ने पार्टी छोड़ दी है। अब वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी अकेले पड़ गए हैं बीजेपी और जदयू के पॉलिटिकल गेम का वह शिकार बन चुके हैं। उनकी पार्टी के तीनों विधायकों ने शाम को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को BJP के पक्ष में अपना समर्थन पत्र सौंपा।

अब VIP या HUM के कारण सरकार को कोई खतरा नहीं

गौरतलब है कि अब तक मुकेश सहनी अपने दल के विधायकों के समर्थन को लेकर NDA की सरकार को धमकी देते थे कि अगर समर्थन वापस ले लेंगे तो सरकार गिर जाएगी, लेकिन BJP के इस पासे से वह भौचक्का रह गए हैं। इसके बाद वह कुछ नहीं कर सकेंगे।
बता दें कि बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों का समर्थन जरूरी है। अब NDA के पास 127 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इसके अलावा अगर HAM के जीतनराम मांझी और एक निर्दलीय विधायक भी समर्थन वापस ले लेता है तो भी NDA की सरकार पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

Share this: