Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 6:08 PM

POLITICS : शिवसेना नेता संजय राउत ने फिर कहा, बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस के बिना नहीं बनेगा कोई फ्रंट और…

POLITICS : शिवसेना नेता संजय राउत ने फिर कहा, बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस के बिना नहीं बनेगा कोई फ्रंट और…

Share this:

Maharastra की राजधानी मुंबई में शिवसेना सांसद संजय राउत ने 21 फरवरी को फिर कहा कि बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस के बिना कोई फ्रंड नहीं बनेगा। इसके पहले भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के Federal front बनाने के प्रयास के समय भी उन्होंने यही बात कही थी। संजय राउत ने कहा कि हम सभी आगे हैदराबाद और अन्य किसी स्थान पर मिलकर बातचीत करेंगे और रास्ता तय करेंगे कि क्या करना है।

कांग्रेस के एक भी नेता से नहीं मिले राव

गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, एनसीपी चीफ शरद पवार समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात की है। वे कांग्रेस के एक भी नेता से नहीं मिले हैं। इसके बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या बिना कांग्रेस के तीसरा मोर्चा बनेगा, इसी का जवाब शिवसेना नेता संजय राउत ने दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि हमने कभी नहीं कहा कि कांग्रेस के बगैर कोई फ्रंट बनेगा, जब यह बात ममता बनर्जी ने कही थी, तब शिवसेना पहली राजनीतिक पार्टी थी जिसने कहा था कि कांग्रेस को भी साथ लेना चाहिए। राउत ने कहा कि कांग्रेस को भी साथ लेना जरूरी है।

कांग्रेस के बिना सफल नहीं हो सकती पहल : नाना पटोले

केसी राव की उद्धव ठाकरे और शरद पवार के साथ मुलाकात पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने के प्रयासों का स्वागत करती है, लेकिन क्षेत्रीय दलों की इस तरह की पहल कांग्रेस पार्टी के बिना सफल नहीं हो सकती। सत्तारूढ़ भाजपा के लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है।

Share this:

Latest Updates