Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

POLITICS: सुभाष चंद्र बोस की बनाई  पार्टी AIFB का बदलेगा झंडा, जानिए क्या परिवर्तन की है योजना…

POLITICS: सुभाष चंद्र बोस की बनाई  पार्टी AIFB का बदलेगा झंडा, जानिए क्या परिवर्तन की है योजना…

Share this:

Political party (राजनीतिक दल) की पहचान उसके झंडे से होती है भारत ही नहीं दुनिया के सभी देशों के राजनीतिक दलों की का अपना झंडा होता है। इधर मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिल रही है कि भारत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ओर से स्थापित ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB) के झंडे में बदलाव होगा। AIFB के गठन के आठ दशक से अधिक समय बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से झंडे को बदलने का प्रस्ताव पारित किया है। 

बोस की विचारधारा पर जोर

 AIFB लीडरशिप ने ‘लीपिंग टाइगर’ चिह्न को बरकरार रखते हुए झंडे से हथौड़ा और सिकल आइकन को हटाने का फैसला किया है। यह पार्टी को कम्युनिज्म से दूर करते हुए सुभाष चंद्र बोस की विचारधारा ‘शुभासिम’ पर अधिक जोर देने के मकसद से किया जा रहा है।

सांप्रदायिक विचारधारा से लड़ाई

भुवनेश्वर में संपन्न हुई एआईएफबी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद में यह निर्णय लिया गया है। इस बदलाव को लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे चंद्र कुमार बोस ने कहा, “एआईएफबी को अपने वर्तमान पार्टी ध्वज को अपने मूल ध्वज में बदलना चाहिए- बाघ हमारे राष्ट्रीय तिरंगे पर है। प्रगति के लिए सभी समुदायों को एकजुट करने के लिए नेताजी की समावेशी विचारधारा का प्रचार किया जाना चाहिए। देश को बांटने वाली सांप्रदायिकता से लड़ने के लिए देश भर में प्रयास किया जा रहा है।”

Share this: