Hyderabad news: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा- 2 के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ का मामला बढ़ता जा रहा है। अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा है कि भीड़ को और फैंस को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी एक्टर्स की ही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी इस विवाद में एक्टर अल्लू अर्जुन को सपोर्ट कर रही है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक्टर की छवि खराब की जा रही है।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से गुरुवार को तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन और प्रोड्यूसर दिल राजू, अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद, एक्टर नागार्जुन और दग्गुबती वेंकटेश समेत फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों ने मुलाकात की थी। इस दौरान रेड्डी ने कहा कि कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। फिल्म इंडस्ट्री को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
इस मामले में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने अल्लू अर्जुन का सपोर्ट किया और कहा कि कांग्रेस को ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। तेलुगु फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को दुनियाभर में पहचान दिलाई है, लेकिन कुछ लोग उन्हें जमीन पर लाना चाहते हैं। ठाकुर ने कहा कि हाल ही में एक्टर अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया और एक्टर चिरंजीवी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है, लेकिन कांग्रेस इंडस्ट्री को सपोर्ट करने की जगह कॉन्ट्रोवर्सी कर रही है।
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता कृषांक ने 23 दिसंबर को दावा किया था कि अल्लू अर्जुन के घर पर हमले के मामले में जमानत पाने वाले छह आरोपियों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का सहयोगी था। कृषांक ने आरोपी की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें से एक में वह मुख्यमंत्री के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहा था। कहा था कि अल्लू अर्जुन के आवास पर हमला करने वाले रेड्डी श्रीनिवास उस्मानिया विश्वविद्यालय का छात्र नेता नहीं है। वह रेवंत के करीबी और 2019 के चुनाव में कोडंगल कांग्रेस के उम्मीदवार थे।