Karnataka (कर्नाटक) में विधानसभा का चुनाव आने वाले समय में होना है। इसके मद्देनजर केंद्रीय एजेंसियों की गतिविधियों को राजनीतिक नजरिए से देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिल रही है की इनकम टैक्स का शिकंजा देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के परिवार की तरफ बारीकी से बढ़ रहा है। देवगौड़ा के परिवार के खिलाफ आयकर विभाग ने कार्रवाई की शुरू कर दी है। ITO ने पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी चेनम्मा के खिलाफ उनकी संपत्ति को लेकर नोटिस जारी किया है। उनके बेटे और कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना ने 28 मार्च को यह जानकारी दी।
मौके पर आकर देखें आईटी अधिकारी
हसन जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए रेवन्ना ने कहा कि पहले उन्होंने हमें नोटिस जारी किया। अब वे मेरी मां को नोटिस जारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी जमीन पर गन्ना उगा रहे हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों को मौके पर आकर देखना चाहिए। आयकर विभाग पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को नोटिस जारी कर रहा है। उन्हें नोटिस तामील करने दीजिए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने जताई अनभिज्ञता
पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (एस) के सेकंड-इन-कमांड एचडी कुमारस्वामी ने आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि आयकर विभाग ने उनकी मां के खिलाफ नोटिस जारी किया है।