Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

विवादास्पद ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा पर करवाई, ट्रेनिंग कैंसिल, 23 जुलाई से पहले

विवादास्पद ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा पर करवाई, ट्रेनिंग कैंसिल, 23 जुलाई से पहले

Share this:

Pune news : ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर की विवादास्वत गतिविधियों को लेकर अब बड़ी कार्रवाई की गई है। उनका महाराष्ट्र में चल रहा ‘प्रशिक्षण’ कैंसिल कर दिया गया है। उन्हें 23 जुलाई से पहले उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में वापस पहुंचने को कहा गया है। पूजा खेड़कर के ‘फर्जीवाड़े’ में रोज चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। फर्जी मेडिकल और ओबीसी सर्टिफिकेट के बाद यह सामने आया है कि उन्होंने अपनी उम्र को लेकर भी हेराफेरी की है। 

प्रशिक्षण कर्तव्यों से किया गया मुक्त 

पूजा फिलहाल महाराष्ट्र के वाशिम में सुपर न्यूमेरी असिस्टेंट कलक्टर के पद पर हैं। राज्य में उन्हें उनके प्रशिक्षण कर्तव्यों से मुक्त कर दिया है। एलबीएसएनएए की ओर से मंगलवार को जारी एक पत्र में कहा गया कि पूजा दिलीप खेड़कर के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को रोकने का फैसला हुआ है। साथ ही आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए उन्हें तुरंत वापस बुलाया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2023 बैच की अधिकारी पूजा खेड़कर (34) सिविल सेवा परीक्षा में चुने जाने के लिए कपटपूर्ण तरीके का इस्तेमाल करने के आरोपों का सामना कर रही हैं।

Share this:

Latest Updates