National news, National update, New Delhi news, new Delhi news, Leh news, Ladakh news, Jammu Kashmir news : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को लेह में वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति ने प्रदेश के चौथे स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। समारोह में स्कूलों के विद्यार्थियों ने लद्दाखी कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का पहला दौरा है। इससे पहले मंगलवार दोपहर लेह पहुंचने पर लद्दाख के उपराज्यपाल बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया। पहली लद्दाख यात्रा पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार को सियाचिन ग्लेशियर जायेंगी। वहां वे कठिन हालात में देश की सेवा में लगे सैनिकों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ायेगी। राष्ट्रपति सेना के शीर्ष अधिकारियों से भी मिलेंगी। राष्ट्रपति लेह जिले के दूरदराज नुब्रा इलाके में स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों से भी भेंट करेंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लेह में वीर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
Share this:
Share this: