President Election 2022 : राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद क्रॉस वोटिंग को लेकर चर्चाएं जारी हैं। डेढ़ दर्जन से अधिक लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों ने तो क्रॉस वोटिंग की ही है, लगभग हर राज्य में विधायकों ने भी क्रॉस वोटिंग की है, ऐसी खबर मीडिया में आ रही है। यह सूचना मिल रही है कि पश्चिम बंगाल में भी तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया था। इधर, टीएमसी ने भी इसे लेकर जांच करने की बात कही है।
भाजपा ने टीएमसी पर साधा निशाना
नतीजे जारी होने के बाद भाजपा ने भी टीएमसी पर निशाना साधा और कहा कि यह विधायकों की निराशा को दिखाता है। भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया, ‘जैसा की मेरी तरफ से वादा किया गया था, बंगाल भाजपा के सभी 70 विधायकों ने द्रौपदी मुर्मू जी के पक्ष में मतदान किया है। एक ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस विधायक ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति के लिए वोट किया है और 4 टीएमसी विधायकों ने अपने मतों को अमान्य कराना सुनिश्चित किया। पश्चिम बंगाल विधानसभा में मुर्मू जी के लिए 71 वोट डाले गए।’