Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रधानमंत्री मोदी 20 फरवरी को चिनाब पर सबसे ऊंचे रेलवे पुल का करेंगे उद्घाटन, जानें पुल की खासियत 

प्रधानमंत्री मोदी 20 फरवरी को चिनाब पर सबसे ऊंचे रेलवे पुल का करेंगे उद्घाटन, जानें पुल की खासियत 

Share this:

रियासी जिले में बनाया गया रेलवे पुल पेरिस के एफिल टॉवर से भी है 35 मीटर ऊंचा

National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news :, Jammu news : केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक रैली को सम्बोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रधानमंत्री इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं का शुभारम्भ भी करेंगे। वह पेरिस के एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचे चिनाब नदी पर बने रेलवे पुल का भी उद्घाटन करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र उधमपुर में शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर कटरा-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव देखने के लिए आये थे। क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए उधमपुर और कठुआ रेलवे स्टेशनों पर मध्यम दूरी की सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संक्षिप्त ठहराव शुरू किया गया है।

उन्होंने उधमपुर में संवाददाताओं से कहा कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री सांबा के विजयपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रियासी जिले में चिनाब नदी पर सबसे ऊंचे रेलवे पुल, उधमपुर में देविका परियोजना, आईआईएम जम्मू और शाहपुर-कांडी बांध परियोजना का उद्घाटन करेंगे। नदी तल से 359 मीटर ऊपर स्थित 1.3 किमी लंबा चिनाब रेल पुल कटरा से बनिहाल तक 111 किमी. की दूरी में एक महत्त्वपूर्ण लिंक बनाता है। यह उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का हिस्सा है। यह पुल पेरिस के एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचा है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री 33 किलोमीटर से अधिक लम्बे बनिहाल-सांबर खंड का भी उद्घाटन कर सकते हैं, जो ट्रेन संचालन के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि ट्रेन के माध्यम से कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने के ड्रीम प्रोजेक्ट को लम्बित कार्यों को पूरा करने के लिए मई में पुनर्निर्धारित किया गया है। मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि उधमपुर हमेशा प्रधान मंत्री की प्राथमिकता सूची में रहा है, क्योंकि उन्होंने माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के बाद अपना 2014 का चुनाव अभियान शुरू किया था।

उन्होंने उधमपुर और कठुआ में वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की लोगों की मांग स्वीकार करने के लिए रेल मंत्री को धन्यवाद भी दिया। मंत्री ने कहा कि रेलवे स्टेशन के विकास के लिए इसे अमृत रेल स्टेशन की श्रेणी में शामिल किया गया है। इसी तरह कठुआ जिला हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा पर है और नयी पहल से युवाओं, विशेषकर छात्रों को सुविधा मिलने के अलावा उद्योग और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

Share this: