Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

प्रधानमंत्री ने महानायक अमिताभ को रण उत्सव और ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ देखने का किया आग्रह

प्रधानमंत्री ने महानायक अमिताभ को रण उत्सव और ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ देखने का किया आग्रह

Share this:

National news, new Delhi news, Bollywood news, Amitabh Bachchan, pm Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अमिताभ बच्चन से गुजरात में आगामी रण उत्सव और ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ देखने का आग्रह किया। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने प्रधानमंत्री की हाल ही में उत्तराखंड के जोलिंगकोंग में भगवान शिव के धाम आदि कैलाश शिखर और पार्वती कुंड के दौरे की एक तस्वीर रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की और अफसोस जताया कि ‘‘दुखद बात यह है कि मैं कभी वहां नहीं जा पाऊंगा।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने अमिताभ बच्चन को जवाब देते हुए उन्हें कच्छ जाने का सुझाव दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिरों का मेरा दौरा वास्तव में मंत्रमुग्ध कर देनेवाला था। आनेवाले हफ्तों में, रण उत्सव शुरू हो रहा है और मैं आपसे कच्छ का दौरा करने का आग्रह करूंगा। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का आपका दौरा भी अभी बाकी है।’’ प्रधानमंत्री मोदी बीते बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर थे, जिसकी शुरुआत उन्होंने आदि कैलाश शिखर के दर्शन और पार्वती कुंड में पूजा के साथ की। बाद में, उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया तथा एक जनसभा को सम्बोधित भी किया।

Share this:

Latest Updates