Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रधानमंत्री झारखंड को आज देंगे कई योजनाओं की सौगात, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे रांची 

प्रधानमंत्री झारखंड को आज देंगे कई योजनाओं की सौगात, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे रांची 

Share this:

नरेन्द्र मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे, जो भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू आ रहे, प्रधानमंत्री उलिहातू से 24 हजार करोड़ के पीवीटीजी मिशन की करेंगे शुरुआत

Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, latest news, Ranchi Hindi latest news : जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवम्बर को खूंटी आयेंगे। 15 नवम्बर को सुबह करीब 9.30 बजे प्रधानमंत्री रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा करेंगे। उसके बाद वह भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गांव पहुंचेंगे, जहां वह भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। पीएम मोदी कड़ी सुरक्षा में रांची पहुंचे हैं। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल, सीएम, बाबूलाल मरांडी और अन्य गणमान्य लोगों ने किया।

उलिहातू गांव पहुंचनेवाले पहले प्रधानमंत्री 

प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गांव पहुंचनेवाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। प्रधानमंत्री पूर्वाह्न 11.30 बजे खूंटी में तीसरे जनजातीय गौरव दिवस 2023 के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा और प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह मिशन का शुभारंभ करेंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री किसान योजना की 15वीं किस्त भी जारी करेंगे और कई विकास योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। योजनाओं की संतृप्ति का यह लक्ष्य पाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू करेंगे। यह यात्रा लोगों के पास जाने, जागरूकता पैदा करने और स्वच्छता सुविधाओं, आवश्यक वित्तीय सेवाओं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ पेयजल जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर केन्द्रित होगी। सम्भावित लाभार्थियों का नामांकन इस यात्रा के दौरान मिले विवरणों के जरिये किया जायेगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारम्भ के अवसर पर प्रधानमंत्री खूंटी में आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन को हरी झंडी दिखायेंगे। यह यात्रा महत्त्वपूर्ण जनजातीय आबादी वाले जिलों से शुरू होगी और 25 जनवरी 2024 तक देश के सभी जिलों को कवर करेगी।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एक अनुपम पहल प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (प्रधानमंत्री पीवीटीजी) मिशन का शुभारम्भ भी करेंगे। 18 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 75 पीवीटीजी 22,544 गांवों (220 जिलों) में रहते हैं, जिनकी आबादी लगभग 28 लाख है। ये जनजातियां बिखरी हुई, दूरस्थ, दुर्गम बस्तियों में और अक्सर वन क्षेत्रों में रहती हैं। इसलिए लगभग 24,000 करोड़ रुपये के बजटवाले इस मिशन में पीवीटीजी परिवारों और इनके आवासों को सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी, बिजली, सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच और स्थायी आजीविका के अवसर जैसी बुनियादी सुविधाओं से युक्त करने की योजना बनायी गयी है।

इसके अलावा पीएमजेएवाई, सिकल सेल रोग उन्मूलन, टीबी उन्मूलन, शत-प्रतिशत टीकाकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री पोषण, प्रधानमंत्री जनधन योजना आदि के लिए अलग से संतृप्ति सुनिश्चित की जायेगी। प्रधानमंत्री रेल, सड़क, शिक्षा, कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई क्षेत्रों में लगभग 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

पीएम इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन 

प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें एनएच 133 के महगामा-हंसडीहा सेक्शन के 52 किमी लंबे हिस्से को चार लेन का करना, एनएच-114ए के बासुकीनाथ-देवघर सेक्शन के 45 किलोमीटर लंबे हिस्से को चार लेन का करना, केडीएच-पूर्णाडीह कोल हैंडलिंग प्लांट और आईआईआईटी रांची के नए शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन की आधारशिला रखना शामिल है।

जिन परियोजनाओं का उद्घाटन होगा और राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा, उनमें आईआईएम रांची का नया परिसर, आईआईटी आईएसएम धनबाद का नया छात्रावास, बोकारो में पेट्रोलियम ऑयल और लूब्रिकेंट (पीओएल) डिपो, हटिया-पकरा सेक्शन, तलगरिया-बोकारो सेक्शन और जारंगडीह-पतरातू सेक्शन को डबल करना शामिल है। इसके अलावा, झारखंड में 100 फीसदी रेलवे विद्युतीकरण की उपलब्धि भी प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित की जायेगी।

झारखंड में पीएम-किसान योजना की 15वीं किस्त करेंगे जारी प्रधानमंत्री 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को झारखंड के खूंटी में किसानों के लिए नकद हस्तांतरण योजना पीएम-किसान की 15वीं किस्त जारी करेंगे। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवम्बर को बिरसा कॉलेज, खूंटी, झारखंड में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाने और पीएम-किसान योजना की 15वीं किस्त जारी करने के अवसर की शोभा बढ़ायेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रिमोट का बटन दबा कर प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण मोड के माध्यम से 08 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को लगभग 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजनाओं में से एक है। इस योजना को 24 फरवरी, 2019 को लॉन्च किया गया था। पीएम-किसान के तहत सरकार वैध नामांकनवाले किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसका भुगतान हर चार महीने में एक बार 2,000 रुपये के तीन बराबर नकद हस्तांतरण में किया जाता है। अब तक देशभर में 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ प्रदान किया गया है।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 7374 जवान रहेंगे तैनात

प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता और चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं। रांची में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 4542 पुलिस अफसर और जवानों की तैनाती की गयी है। इनमें 10 आईपीएस, 22 डीएसपी, 60 इंस्पेक्टर और 450 दारोगा के अलावा 4000 अतिरिक्त जवान शामिल हैं। रांची में पूरी सुरक्षा की मॉनिटरिंग एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद कर रहे हैं और पुलिस पदाधिकारियों को लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं। जबकि, खूंटी में 2815 पुलिस अफसरों और जवानों की तैनाती की गयी है। इनमें राज्य के विभिन्न जिलों और पुलिस वाहिनियों से 71 पुलिस इंस्पेक्टर, 440 एएसआई और अवर निरीक्षक, 300 सशस्त्र बल, 1569 लाठी बल और 435 महिला सिपाही शामिल हैं। प्रधानमंत्री के आगमन और रोड शो को देखते हुए मंगलवार को सुबह से ही सड़क के दोनों किनारों के अधिकांश कट बंद कर दिये गये हैं।

नरेन्द्र मोदी मंगलवार आठ बजे नयी दिल्ली से अपने विशेष विमान से रांची पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार आठ बजे नयी दिल्ली से अपने विशेष विमान से रांची पहुंचें। यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए राजभवन पहुंचें और यहां रात्रि विश्राम करेंगे। 15 नवम्बर की सुबह प्रधानमंत्री बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और फिर यहां से एयरपोर्ट के लिए निकल जायेंगे। एयरपोर्ट से अपने विशेष हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री खूंटी के लिए रवाना हो जायेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह सचिव, एडीजी अभियान, आईजी अभियान सहित आला अधिकारी लगातार सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। रांची एयरपोर्ट से राज भवन तक प्रधानमंत्री के रोड शो को देखते हुए सभी ऊंची इमारतों पर पुलिस के स्नाइपर तैनात किये गये हैं।

तीन लेयर में होगी राजभवन की सुरक्षा, रूट की सभी दुकानें रहेंगी बंद

प्रधानमंत्री के राजभवन में विश्राम करने का कार्यक्रम निर्धारित है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से राजभवन और उसके आस-पास में काफी संख्या में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है। राजभवन के बाहर तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गयी हैं। बाहरी लेयर में डीएसपी रैंक के पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला बल के जवान तैनात रहेंगे। इसके बाद दूसरे लेयर में रैप और तीसरे लेयर में क्यूआरटी टीम मुस्तैद रहेगी। रूट में पड़नेवाले सभी दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा एसपीजी आखिरी लेयर की सुरक्षा सम्भालेगी।

753d3cda 5175 4c9a 8fb5 43a7c946ce2e 1

Share this: