Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

पांच साल तक छात्राओं का यौन शोषण करने का आरोपी प्रोफेसर गिरफ्तार

पांच साल तक छात्राओं का यौन शोषण करने का आरोपी प्रोफेसर गिरफ्तार

Share this:

पुलिस, एसओजी टीम ने बुधवार की रात प्रयागराज के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र से दबोचा

Hatharas news : छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर डा. रजनीश कुमार को पुलिस और एसओजी ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया। वह सात दिन से हाईकोर्ट में गिरफ्तारी पर स्टे के लिए भागदौड़ कर रहा था। आरोप है कि डाॅ. रजनीश पिछले पांच साल से कालेज की छात्राओं का यौन शोषण कर रहा था।

मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज का है। आरोप है कि काॅलेज का असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. रजनीश कुमार 30 से ज्यादा छात्राओं का यौन शोषण कर चुका है। 50 वर्षीय प्रोफेसर छात्राओं को पास कराने और नौकरी लगवाने का झांसा देकर ऑफिस में बुला कर उनके साथ अश्लील हरकतें करता था। चोरी-छिपे वीडियो भी बना लेता था। प्रोफेसर के मोबाइल से 65 अश्लील वीडियो मिले हैं। ज्यादातर वीडियो कॉलेज की छात्राओं के हैं। कुछ वीडियो उसने पोर्न साइट पर भी अपलोड किये हैं। आरोपी प्रोफेसर 20 साल से बागला डिग्री कॉलेज में तैनात है। वह भूगोल पढ़ाता है।

एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पुलिस लाइंस में पत्रकार वार्ता में बताया कि छह मार्च को एक छात्रा ने राज्य महिला आयोग को गोपनीय लेटर लिखा था। उसमें डाॅ. रजनीश की सभी कारगुजारियों का कच्चा चिट्ठा लिखते हुए फोटो-वीडियो भी भेजे थे। छात्रा के पत्र का महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिये। इसके बाद हाथरस गेट कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की और प्रोफेसर को पूछताछ के लिए बुलाया। उसके मोबाइल को कब्जे में ले लिया, लेकिन उसने पहले ही वीडियो-फोटो डिलीट कर दिये थे। पुलिस ने मोबाइल का डेटा रिकवर कराया, तो 65 अश्लील वीडियो मिले। पुलिस ने 13 मार्च को गंम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी रजनीश कुमार मथुरा की मांट तहसील के गांव जावरा का रहनेवाला है। पुलिस उसे गिरफ्तार करती, उससे पहले ही वह फरार हो गया।

एसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगायी गयी थीं। पता चला कि वह प्रयागराज में हैं। पुलिस व एसओजी ने उसे गुरुवार को प्रयागराज के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले सात दिनों से इलाहाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लेने का प्रयास कर रहा था। उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए दाड़ी भी बढ़ा ली थी। आरोपी प्रोफेसर के लैपटाप और मोबाइल की फोरेंसिक जांच करायी जायेगी। उधर, डीआईजी अलीगढ़ रेंज ने गिरफ्तार करनेवाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

Share this:

Latest Updates