Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Mar 28, 2025 🕒 9:01 AM

प्रोफेसर के बयान से विश्वभारती यूनिवर्सिटी में बवाल, स्टूडेंट से बोला- ‘मेरे साथ रात गुजारोगी तो एग्जाम पास करवा दूंगा’

प्रोफेसर के बयान से विश्वभारती यूनिवर्सिटी में बवाल, स्टूडेंट से बोला- ‘मेरे साथ रात गुजारोगी तो एग्जाम पास करवा दूंगा’

Share this:

Ruckus in Visva-Bharati University due to professor’s statement, he told the student – ‘If you spend the night with me, I will get you passed the exam, Kolkata news, West Bengal news : पश्चिम बंगाल के विश्वभारती विश्वविद्यालय की तीन छात्राओं ने एक गेस्ट प्रोफेसर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन छात्राओं का आरोप है कि उनके प्रोफेसर ने सेमेस्टर परीक्षा में पास कराने के बदले में शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। विश्वभारती विश्वविद्यालय के फारसी, उर्दू और इस्लामिक स्टडी डिपार्टमेंट में पढ़ने वाली तीनों छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर ने उन्हें वॉट्सएप पर अश्लील मैसेज भी भेजा है। कई बार उसने उन्हें गलत तरीके से छुआ भी है। छात्राओं ने 28 मार्च को शांतिनिकेतन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने बताया कि परीक्षा में फेल होने का डर दिखाकर उन्हें प्रताड़ित किया गया। तीनों छात्राएं प्रमाण लेकर थाने पहुंचीं। उन्होंने पुलिस को प्रोफेसर के भेजे मैसेज दिखाए। जिनमें उसने छात्राओं से अलग से मिलने और रात गुजारने की भी बात लिखी थी।

प्रोफेसर ने आरोप को बताया निराधार, बोला- मुझे फंसाया जा रहा है

वैसे आरोपी प्रोफेसर ने विश्व भारती के छात्राओं की शिकायत को खारिज कर दिया। उसने कहा कि”मैं इस वक्त बोलपुर में नहीं हूं। कहीं बाहर हूं। मैं इस बारे में कुछ भी नहीं जानता। मुझे फंसाया जा रहा है। वॉट्सएप पर अगर किसी छात्र को कोई मैसेज भेजा जाता है तो वह पढ़ाई को लेकर होता है। उनका किसी और से कोई रिश्ता नहीं है। मैं यहां इतने लंबे समय से पढ़ा रहा हूं। पहले कभी भी मेरे खिलाफ इस तरह के आरोप नहीं लगे।”

Share this:

Latest Updates