Punjab (पंजाब) में आम आदमी पार्टी (AAP) का दिल्ली मॉडल शासन-प्रशासन की कार्यशैली का आधार बनना शुरू हो चुका है। इसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 28 मार्च को स्वयं दी है। बताया है कि दिल्ली मॉडल की तर्ज पर अब पंजाब के घर- घर में राशन पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कहा, “हमारे अधिकारी आपको फोन कर पूछंगे कि आप किस समय घर पर हैं। हमारे अधिकारी उस हिसाब से आपको आपके घर तक राशन पहुंचाएंगे। यह एक वैकल्पिक योजना है।”
नहीं लगना पड़ेगा कतारों में
सीएम मान ने कहा कि राज्य में लोगों को अब राशन लेने के लिए कतारों में नहीं लगना पड़ेगा, क्योंकि यह उनके दरवाजे पर पहुंचाया जाएगा। मान ने कहा, “लोगों के पास इस योजना को चुनने का विकल्प होगा। राशन डिपो के पास रहने वाले इसे डिपो से प्राप्त कर सकते हैं। जो लोग डोरस्टेप डिलीवरी का विकल्प चुनते हैं, उन्हें संबंधित कर्मियों को यह बताना होगा कि वे अपने स्थान पर किस समय उपलब्ध हैं। उन्हें स्वच्छ और अच्छी गुणवत्ता वाला राशन पहुंचाया जाएगा।”
एंटी करप्शन हेल्पलाइन का effect
पंजाब में शुरू हुई एंटी करप्शन हेल्पलाइन का इफेक्ट दिखना शुरू हो गया है। बीते 25 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हेल्पलाइन पर एक महिला क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दे दिया है। गौरतलब है कि पंजाब के सीएम ने 23 मार्च को एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू की थी, जिसमें लोगों को रिश्वत मांगने या अन्य कदाचार में लिप्त अधिकारियों के वीडियो अपलोड करने की भी सुविधा मिली है।