Srinagar news : कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी और विपक्षी गठबंधन (इंडिया) जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्रीनगर में पत्रकारों के साथ बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और सहयोगी दलों की प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाये। उन्होंने दोहराया कि आजादी के बाद पहली बार किसी पूर्ण राज्य को केन्द्र शासित प्रदेश में बदला गया है।
राहुल गांधी ने कहा, “मैंने केन्द्र शासित प्रदेशों को पूर्ण राज्यों में बदलते हुए सुना और देखा है, लेकिन जम्मू-कश्मीर इसका अपवाद है। हमने अपने चुनाव घोषणा पत्र में यह स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को बहाल करना हमारी प्राथमिकता है। जम्मू-कश्मीर के लोगों को मेरा संदेश है कि हम उनकी जिस भी तरह से मदद कर सकते हैं, हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं।
राहुल गांधी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के लोगों को मेरा संदेश है, हम आपकी हरसम्भव मदद कर सकते हैं, कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके साथ है। हम समझते हैं कि आप बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, एक कठिन दौर, और हम हिंसा को खत्म करना चाहते हैं।”