Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 9:41 PM

STRAIGHT FORWARD : UPSC बन गया ‘यूनियन प्रचारक संघ कमीशन’, जानिए राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा…

STRAIGHT FORWARD : UPSC बन गया ‘यूनियन प्रचारक संघ कमीशन’, जानिए राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा…

Share this:

Modi government (मोदी सरकार) पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जब कभी हमला बोलते हैं, तो उसका तीखापन तिलमिलाहट पैदा करने वाला होता है। सरकार और RSS दोनों के लिए। आज का संदर्भ यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष की नियुक्ति का है। मनोज सोनी को UPSC का नया अध्यक्ष बनाने को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि एक-एक कर संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है। सोनी की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राहुल ने यूपीएससी को नया नाम देते हुए इसे यूनियन प्रचारक संघ कमीशन करार दिया और कहा कि सरकार संस्थाओं को खत्म कर रही है। 

सोनी RSS-BJP के करीबी

राहुल गांधी ने ट्विटर कर तंज करते हुए कहा कि यूनियन प्रचारक संघ आयोग। उन्होंने कहा कि एक-एक कर संस्थाओं को खत्म कर संविधान को ध्वस्त किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने एक समाचार एजेंसी से जारी खबर भी पोस्ट की है, जिसमें लिखा है कि यूपीएससी का नया अध्यक्ष मनोज सोनी को बनाया गया है। सोनी भाजपा-आरएसएस के नजदीकी हैं।

Share this:

Latest Updates