Ahmedabad News: कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन 08 और 09 अप्रैल को गुजरात में होने जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा के लिए 07-08 मार्च को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आयेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले राहुल गांधी का गुजरात दौरा काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।
राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान राजनीतिक मामलों की समिति में भाग लेंगे। इसके साथ ही वह पार्टी के राज्य प्रमुख, पूर्व प्रमुख, पूर्व विपक्ष के नेता और विपक्ष के नेता से मुलाकात करेंगे।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत 08 अप्रैल को विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक से होगी, जिसके बाद 09 अप्रैल को एआईसीसी प्रतिनिधियों की बैठक होगी। दोनों बैठकों की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे और इसमें कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और अन्य एआईसीसी प्रतिनिधि भाग लेंगे।