Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राहुल ने जातिगत जनगणना को जरूरी, तो अखिलेश ने पश्चिम की हवा को बदलाव का प्रतीक बताया

राहुल ने जातिगत जनगणना को जरूरी, तो अखिलेश ने पश्चिम की हवा को बदलाव का प्रतीक बताया

Share this:

While Rahul said caste census is necessary, Akhilesh called the west wind a symbol of change. Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Ghaziabad news, up news  : लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान से पहले बुधवार की सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कौशाम्बी के होटल रेडिशन ब्लू में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया। दोनों ने भाजपा को घेरने की कोशिश की। राहुल ने जहां जातिगत जनगणना को समाज के विकास के लिए जरूरी, तो अखिलेश ने पश्चिम की हवा को देश में बदलाव का प्रतीक बताया। राहुल ने कहा कि यह विचारधारा का चुनाव है। गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर रहा है। लोकसभा चुनाव में हमारे मुद्दे बेरोजगारी, महंगाई और भागीदारी हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज सारा पैसा 20-25 लोगों के पास है। इससे समाज में आर्थिक असमानता बढ़ रही है। किसान फसल का सही दाम मांग रहा है, लेकिन मोदी सरकार नहीं सुन रही। कांग्रेस के मेनिफेस्टो में इंडी गठबंधन के आइडियाज शामिल हैं। कांग्रेस नेता गांधी ने कहा कि चुनाव में भाजपा का सफाया होगा। गठबंधन की सरकार बनेगी। गठबंधन की सरकार गरीब महिलाओं को एक लाख रुपये और बेरोजगारों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देगी। किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा। एमएसपी भी लागू होगी महिलाओं को हर माह आठ हजार रुपये दिये जायेंगे। पेपर लीक को खत्म करने के लिए कानून बनाया जायेगा। राहुल से जब अमेठी छोड़ वायनाड से चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे भाजपा वाला सवाल बताया।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन गाजियाबाद से गाजीपुर तक क्लीन स्वीप करेगा। आज लूट और झूठ एनडीए गठबंधन की पहचान है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की, कि वोटों का बिखराव नहीं होने दें। हर हाल में बूथ की चौकीदारी करें। दोनों नेताओं ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा, बागपत से अमरपाल शर्मा, गौतमबुद्धनगर से डॉ. महेन्द्र नागर और बुलंदशहर से बाल्मीकि को वोट देने को अपील की।

Share this: