होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Railway update : तकनीकी रूप से अपडेट हो रहा इंडियन रेलवे, अब इस तकनीक से भी चलेंगी ट्रेनें… 

2c16bc37 40ce 4b5d 8f8f ac78f9ff435f

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Indian Railway, railway news, Indian Railway update, breaking news Indian Railway : भारतीय रेलवे अपनी तकनीक और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर लगातार अपडेट हो रहा है उसमें विकास के नए आयाम जुड़ रहे हैं। हम जानते हैं कि वर्तमान समय में भारतीय रेलवे में ज्यादातर ट्रेन बिजली से चलाई जाती हैं, लेकिन जल्द ही इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी से ट्रेन चलाने पर कार्य कर रहा है। इसमें पिछले कुछ समय में काफी प्रगति भी देखने को मिली है।

ट्रेन का प्रोडक्शन ICF चेन्नई में 

संसद में एक सवाल के जवाब में जानकारी देते हुए रेल मंत्री ने कहा था कि ये काफी इनोवेटिव प्रोजेक्ट है। इसे रेलवे के संचालन में हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी का उपयोग को प्रदर्शित करने के लिए डिजाइन किया जा रहा है। यह फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रुप है। इस ट्रेन का प्रोडक्शन ICF चेन्नई में किया जाना है।

रिन्यूएबल एनर्जी पर काम कर रहा रेलवे 

रेल मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट एक काफी महत्वपूर्ण प्रगति है और यह रेलवे की ग्रीन फ्यूचर को लेकर प्रतिबद्धता को दिखाता है। इस प्रोजेक्ट से रेलवे के पास हाइड्रोजन से ट्रेन संचालन करनी की क्षमता आएगी।

कार्बन उत्सर्जन को मिनिमाइज करना लक्ष्य

बता दें कि भारतीय रेलवे की ओर से 2030 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन का प्लान बनाया गया है। इसके लिए रेलवे द्वारा कई निर्णय लिए जा रहे हैं। साथ ही रेलवे कई नई टेक्नोलॉजी पर शिफ्ट होने की योजना पर काम कर रहा है। रेलवे द्वारा रेल ब्रिज, कोट और स्टार रेटिंग के उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे कि काम काफी आसानी से हो सके। इसके साथ ही रेलवे द्वारा वंदे भारत जैसी अच्छी सुविधाओं वाली ट्रेनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। अंतरिम बजट 2024 में सरकार ने ऐलान किया था कि 40,000 से ज्यादा रेल कोचों को वंदे भारत के स्टैंडर्ड का बनाया जाएगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates