होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Rain Effect : भारी बारिश के कारण अचानक ढह गई मकान की दीवार, दब कर दो बच्चों की गई जान

b0d822d5 ae18 404b 86cc 517b4b32a98a

Share this:

Uttarakhand Update News, Tihari, Wall Of Building Collapsed Due To Rain, 2 Children Died  : रविवार कोउत्तराखंड में टिहरी जिले की तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में भारी बारिश के चलते मकान की दीवार ढहने से मलबे की ढेर में दबे 2 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित मौके पर पहुंचे। घटना के बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि भारी वर्षा के कारण गधेरे में भारी मात्रा में पानी बढ़ गया जिससे मकान की दीवार ढह गई और एक बड़ा हादसा हो गया। जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवार को अटल आवास योजना के तहत आवास देने के निर्देश देते हुए खतरे की जद में आने वाले परिवारों को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए।

इसी कमरे में बच्चों के दादा भी सो रहे थे

जानकारी के मुताबिक प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार भारी बारिश के कारण भरभरा कर टूट गई। बच्चों के दादा प्रेमदास (60 वर्ष) भी इसी कमरे में सो रहे थे। इस हादसे में उनका पैर भी चोटिल हो गया।

मलबे के ढेर में दबे बच्चों को बाहर निकाला गया, दोनों बच्चों को 108 की मदद से पीएचसी सत्यों पहुंचाया गया जहां दोनों बच्चे कुमारी स्नेहा (12 वर्ष) एवं रणवीर (10 वर्ष) को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates