Rajasthan के कोटा से 20 फरवरी को बडे हादसे की खबर आ रही है। यहां के चंबल नदी में कार गिरने से इसमें सवार 9 लोगों की जान चली गई। खबरों के मुताबिक, कार में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की मौके पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह सूचना 10:43 बजे पोस्ट की है।
7 शव गाड़ी से और 2 पानी से बरामद
सिटी एसपी, कोटा ने बताया कि बारात उज्जैन जा रही थी, बस आगे निकल गई। ये गाड़ी रास्ता भटक कर छोटे पुल पर आ गई और नियंत्रण से बाहर होकर नदी में गिर गई। 7 शव गाड़ी से और 2 शव रेस्क्यू ऑपरेशन में पानी से बरामद किए गए हैं।