Rajasthan (राजस्थान) में अलवर के सरिस्का जंगल में पिछले 36 घंटे से लगी आग धधक रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,आग जंगल के 10 किलोमीटर से ज्यादा एरिया में फैल चुकी है। आग पर काबू नहीं हो पाने की वजह से वन विभाग के अधिकारी परेशान हैं। आग जंगल के जिस हिस्से में तेजी से बढ़ रही है वहां कई टाइगर हैं। आग बुझाने के लिए अब हेलीकॉप्टर व एरियल लिफ्ट फायर ब्रिगेड से मदद मांगी गई थी। इसके बाद 29 मार्च की सुबह हेलिकॉप्टर पहुंचा और सर्वे पूरा किया।
खाली करवाए गए कई गांव
नायब तहसीलदार खेमचंद सैनी ने बताया कि कानूनगो से मिली रिपोर्ट के अनुसार 29 मार्च की सुबह तक 10 किलोमीटर से ज्यादा एरिया आग की चपेट में आ गया है। 27 मार्च को बालेटा पृथ्वीपुरा नाका स्थित पहाड़ियों में आग लग गई थी। इसके बाद 28 मार्च की रात करीब 8 बजे से ही वन कर्मियों और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया। सोमवार शाम आग का फैलाव नारंडी, रोटक्याला और बहेड़ी तक हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि अब हेलीकॉप्टर की मदद से पानी एयरलिफ्ट कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। सरिस्का व अलवर की तीन रेंज का स्टाफ और ग्रामीणों सहित 200 से ज्यादा लोग आग बुझाने में लगे हैं। सेना से भी मदद मांगी गई है। सरिस्का के कई गांव भी खाली करवा लिए गए हैं।
पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण आग बुझाने में हो रही परेशानी
सरिस्का डीएफओ सुदर्शन शर्मा का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण चढ़ने में परेशानी आ रही है। आग बुझाने में जुटे लोगों के लिए पानी पहुंचाया जा रहा है। आग से करीब 150 हेक्टेयर जंगल जल चुका है। आग वाले हिस्से में 500 से 1000 मीटर दूर पर फायर लाइन बनाई गई है।