Rajasthan News: बांग्लादेश की प्राइम मिनिस्टर (PM) शेख हसीना 8 September को राजस्थान के दौरे पर रहीं। उन्होंने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत की। इससे पहले वे दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट सुबह करीब 11 बजे पहुंची थीं। यहां राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने उनका स्वागत किया। राजस्थान के पारंपरिक कलाकारों ने लोक नृत्य के साथ उनका स्वागत किया, इस दौरान वे खुद को नहीं रोक सकीं और कलाकारों के साथ एयरपोर्ट पर ही डांस किया। बांग्लादेश प्रधानमंत्री के साथ उनकी कैबिनेट के 30 से ज्यादा मंत्री और रिश्तेदार भी आए हैं।
बांग्लादेशी भाषा में लिखा संदेश
जियारत के दौरान खादिमों और अन्य लोगों के मोबाइल बाहर रखवा लिए गए थे। शेख हसीना ने दरगाह कमेटी के विजिटर बुक में बांग्लादेशी भाषा में अपना संदेश लिखा। इसके बाद उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल का भी दस्तारबंदी (साफा बांधना) की गई। करीब 1 घंटे तक दरगाह में जियारत करने के बाद शेख हसीना का काफिला बजरंगगढ़ स्थित सर्किट हाउस पहुंचा। शेख हसीना व उनके प्रतिनिधिमंडल ने यहां रेस्ट किया और जयपुर के लिए रवाना हो गए।