Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 1, 2025 🕒 7:46 AM

… और 30 साल की पत्नी 35 साल के पति पर बरसाने लगी क्रिकेट बैट, लहूलुहान …

… और 30 साल की पत्नी 35 साल के पति पर बरसाने लगी क्रिकेट बैट, लहूलुहान …

Share this:

Rajasthan New : पति-पत्नी के बीच रिश्ते की तल्खी आग बनने लगे तो परिणाम भयंकर होगा ही। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बीकानेर से सामने आया है।  यहां एक 30 साल की पत्नी ने आक्रोश में आकर अपने 35 साल के पति को क्रिकेट बैट से बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। पति के सिर में 17 टांके लगे  हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट बैट से पत्नी काफी देर तक पति के सिर और कंधे पर वार करती रही। उसका आरोप है कि पति शराब पीता है और उससे रोज मारपीट करता है। इसी गुस्से में उसने पति की पिटाई की है। इस मामले में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने अभी कोई एक्शन नहीं लिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे

यह घटना बीकानेर शहर के पास स्थित रिडमलसर गांव की है। यहां 12 जुलाई की रात 11 बजे पति-पत्नी अमीन (35) और अनीशा (30) की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी उनके घर पहुंचे। वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। अनीशा अपने पति पर दनादन क्रिकेट बैट बरसा रही थी और अमीन चिल्ला रहा था। पुलिस का कहना है कि अमीन के घरवालों ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि अनीशा काफी देर तक पति के कंधे, सिर और पैरों पर बैट से वार करती रही। इससे अमीन का सिर फट गया और पूरी फर्श पर खून फैल गया।

पति को पड़ोसी ले गए अस्पताल

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमीन जब सो रहा था, तब अनीशा ने उस पर हमला कर दिया। पड़ोसियों ने अनीशा को पकड़ा और जैसे-तैसे अमीन को बचाकर अस्पताल ले गए। इस घटना में अमीन बुरी तरह घायल हो गया है। उसका बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पत्नी बोली, उसे तीन बार पीटा गया

 वीडियो में बीच-बचाव करने वालों को पत्नी कह रही है कि उसे तीन बार पीटा गया तब कोई बचाने नहीं आया। पत्नी ने भी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थानेदार महावीर बिश्नोई ने बताया फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this:

Latest Updates