Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 4:22 AM

नीट-यूजी में ग्रेस अंक पानेवाले 1563 अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा आज

नीट-यूजी में ग्रेस अंक पानेवाले 1563 अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा आज

Share this:

New Delhi news : नीट-यूजी की परीक्षा में ग्रेस अंक पानेवाले 1563 अभ्यर्थी रविवार को री-एग्जाम देंगे। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे के बीच होगी।
नीट-यूजी परीक्षा में कथित धांधली के आरोपों के बाद के केन्द्र सरकार ने 1563 अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा को कहा था। इन अभ्यर्थियों को 05 मई को आयोजित नीट परीक्षा में कम समय मिलने पर ग्रेस अंक दिये गये थे। व्यापक विरोध के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ग्रेस अंक वापस लेते हुए इन अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा का फैसला किया।
यह परीक्षा उन 06 शहरों में होगी, जहां समय के नुकसान के चलते ग्रेस अंक दिये गये थे। हालांकि, उन शहरों के केन्द्र बदल दिये गये हैं। इन छह शहरों में छत्तीसगढ़ का बालोद व दंतेवाड़ा, गुजरात के सूरत, मेघालय के मेघालय, हरियाणा के बहादुरगढ़ और चंडीगढ़ शामिल हैं।
20 जून को सरकार ने इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किये थे। इस परीक्षा का रिजल्ट 30 जून तक जारी किया जायेगा। नीट-यूजी का संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 06 जुलाई से शुरू होगी।
इससे पहले नीट विवाद को लेकर केन्द्र सरकार ने शनिवार रात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह को हटा कर प्रदीप सिंह खरोला को नया डीजी नियुक्त किया। साथ ही, शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार देर रात नीट-यूजी परीक्षा में कथित धांधली की जांच सीबीआई को सौंपने की घोषणा की।

ये भी पढ़े:UGC ने मध्य प्रदेश की 7 सहित देश की 157 यूनिवर्सिटी को किया डिफाल्टर घोषित

Share this:

Latest Updates