Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 11:47 PM

रिलायंस डिजिटल ने बेहतरीन ऑफर के साथ डिजिटल इंडिया सेल की शुरुआत की

रिलायंस डिजिटल ने बेहतरीन ऑफर के साथ डिजिटल इंडिया सेल की शुरुआत की

Share this:

Mumbai news : रिलायंस डिजिटल ने भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स सेल ‘डिजिटल इंडिया सेल‘ की शुरुआत की घोषणा की। इस सेल के दौरान, ग्राहक सभी रिलायंस डिजिटल और माय जियो स्टोर पर शानदार ऑफर का आनंद ले सकते हैं। खरीदार सभी इलेक्ट्रॉनिक्स पर 25% तक की छूट पा सकते हैं और आसान EMI विकल्पों के साथ आसान फाइनेंसिंग पा सकते हैं। यह सेल पूरे भारत में 18 अगस्त, 2024 तक लाइव है।

शानदार डील्स में से देखने लायक डील्स ये हैं…

55-इंच UHD TV सिर्फ़ ₹29,990 से शुरू, iPhone 13 सिर्फ़ ₹47,600 में और लेटेस्ट iPhone 15 सिर्फ़ ₹63,600 में। Intel Core i5 लैपटॉप के साथ सिर्फ़ ₹39,999 से शुरू, दमदार परफॉरमेंस पायें। सिर्फ़ ₹48,990 में विशाल साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर के साथ अपने किचन को बेहतर बनायें। टॉप लोड वॉशिंग मशीन के साथ अपने कपड़े धोने के अनुभव को मात्र ₹19,990 में नया रूप दें। ऊर्जा-कुशल एयर कंडीशनर के साथ गर्मी से बचें और ₹6,000 तक की तत्काल छूट का आनन्द लें। इन असाधारण सौदों को न चूकें। भारत के अग्रणी तकनीकी गंतव्य, रिलायंस डिजिटल पर, अद्वितीय गुणवत्ता और किफ़ायती दरों के साथ अपने जीवन को बदलें।

Share this:

Latest Updates