14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने भारतीय सेना के जवानों पर कायराना हमला किया था। इस हमले में हमारे देश के 40 जांबाज जवान शहीद हो गए थे। आज उनकी शहादत की तीसरी बरसी है। पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। नमन कर रहा है और उनकी शहादत पर हमें नाज भी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
मोदी के ट्वीट को 3 घंटे में 42,000 लोगों ने लाइक किया
पीएम मोदी ने अब से 3 घंटा पहले ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, ‘ मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं और हमारे देश के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा को याद करता हूं। उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।’ पीएम मोदी के श्रद्धांजलि संबंधी स्वीट को 42000 से अधिक लोगों ने लाइक किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपना ट्वीट अंग्रेजी में लिखा है। इस ट्वीट को 9.5 हजार से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया है।
राहुल के ट्वीट को 33,000 लोगों ने 3 घंटे में किया लाइक
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है,’ पुलवामा के शहीदों को हम कभी भुला नहीं सकते। उनका व उनके परिवारों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा- हम जवाब लेके रहेंगे…जय हिंद! राहुल गांधी ने अपना ट्वीट हिंदी में लिखा है उनके इस ट्वीट को 3 घंटे में 33,000 लोगों ने लाइक किया है। इसे 7.5 हजार से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया है।