Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 9:38 AM

REVERENCE : नेपाल के PM पहुंचे काशी, CM योगी ने किया स्वागत, आज..

REVERENCE : नेपाल के PM पहुंचे काशी, CM योगी ने किया स्वागत, आज..

Share this:

Nepal (नेपाल) के प्रधानमंत्री (PM) शेर बहादुर देउवा अपने 40 सदस्यीय Team के साथ स्पेशल एरोप्लेन एयर इंडिया के एयरवेस ए 320 से 3 अप्रैल सुबह 09:58 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंगवस्त्रम और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

जाएंगे काशी विश्वनाथ धाम

शहर में विभिन्न स्थलों पर अभिनंदन के पोस्टर-होर्डिंग लगा दिए गए हैं। रविवार को बाबतपुर एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ मंदिर तक के रास्ते में 15 स्थानों पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा होगी जबकि विश्वनाथ धाम के द्वार पर डमरू दल नेपाल के विशिष्ट अतिथि का भव्य स्वागत करेगा। प्रधानमंत्री देउवा के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे।

लोक नृत्यों से स्वागत की तैयारी

संस्कृति विभाग ने एयरपोर्ट से विश्वनाथ मंदिर तक 15 स्थानों पर अलग-अलग लोकनृत्यों से स्वागत की तैयारी की है। पीएम के स्वागत में कालभैरव मंदिर पर शहनाई वादन व ढेढिया नृत्य होगा।

Share this:

Latest Updates