Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 10:23 AM

Rims Ranchi : लालू यादव के दांत का शुरू हुआ आरसीटी, चार दिन बाद होगी दूसरी सीटिंग

Rims Ranchi : लालू यादव के दांत का शुरू हुआ आरसीटी, चार दिन बाद होगी दूसरी सीटिंग

Share this:

रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का गुरुवार को दांतों के आरसीटी की प्रक्रिया शुरू की गई। पूर्वाहन लगभग 11:30 बजे लालू को रिंग्स के पेइंग वार्ड से निकाल कर डेंटल कॉलेज एंबुलेंस से ले जाया गया। दंत चिकित्सकों ने उनके रूट कैनाल की पहली सीटिंग पूरी की। लालू का इलाज कर रहे डेंटिस्ट डॉक्टर अजय शाही ने बताया की लालू यादव की पहली सीटिंग में उनकी खराब दांत के नर्व को निकाला गया। इसके बाद उन्हें दूसरी सीटिंग के लिए 4 से 5 दिन के बाद बुलाया जाएगा। इस बीच अगर उन्हें दांत दर्द की समस्या नहीं रहती है, तब अगले सीटिंग में उनकी दांतों की कैविटी साफ की जाएगी। खाली स्थान को केमिकल पेस्ट से भरा जाएगा। इसके बाद तीसरी सीटिंग में उनके दांत में कैप लगाया जाएगा। लालू फिलहाल पहली सीटिंग के बाद आराम महसूस कर रहे हैं। उन्हें एंटीबायोटिक और दर्द निवारक दवाएं भी दी गई हैं।

मंगलवार को जांच रिपोर्ट सामान्य बताई गई थी

इससे पहले मंगलवार को उनके हृदय की जांच की गई थी। जिसकी रिपोर्ट सामान्य थी। उनकी ईसीजी और कर्डियोग्राफी की गई थी। इलाज कर रहे डाक्टर विद्यापति ने बताया कि फिलहाल उन्हें बीपी की समस्या है, जो शुगर लेवल के अनियंत्रित होने की वजह से देखा जा सकता है। अभी सबसे बड़ी समस्या उनके दांत दर्द को लेकर है। इसका इलाज किया जा रहा है और इस दर्द से छुटकारा पाने के बाद लालू यादव का अल्ट्रासाउंड किया जा जाएगा। जिससे यह पता चल सके कि उनकी किडनी कितने हद तक सिकुड़ी है। फिलहाल उनकी बीमारी को देखते हुए सभी दवाएं पहले की तरह दी जा रही है और उन्हें सुझाए गए डाइट चार्ट के अनुसार ही भोजन लेने की सलाह दी गई है। लालू प्रसाद को डॉक्टर पास ले जाने के समय उनके साथ उनके सहयोगी भोला यादव सहित अन्य सेवादार भी मौजूद थे।

Share this:

Latest Updates