Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश) के तिरुपति जिले में 25 अप्रैल को एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की जान जाने की खबर मिल रही है। 8 जख्मी बताए जा रहे हैं। यह हादसा तब हुआ, जब एक ट्रक और एक मिनीवैन की आमने-सामने की टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर एक पुलिस की टीम पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इसके बाद घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है।
पुलिस ने शुरू की हादसे की जांच
पुलिस ने दुर्घटना के कारण राजमार्ग यातायात बाधा को हटा दिया। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच शुरू की है। मृतकों की पहचान अर्जुनैया (45), उनकी पत्नी नरसम्मा (40), मारेम्मा (43) और धरणी (10) के रूप में हुई है। चालक श्रीनिवास (30), कविता (28), धनुष (13), गोपी (29), आनंद (30), मोक्षिता (3) और दिल्ली रानी (19) सहित घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वैन में 12 लोग थे सवार
अधिकारियों ने बताया कि एक मिनीवैन में सवार 12 लोगों की एक पार्टी तुरपू कानुपुरू गांव में मुथयालम्मा मंदिर में दर्शन के बाद अपने पैतृक गांव लौट रही थी। ठीक इसी दौरान श्रीकालहस्ती में अर्धनारीश्वर तीर्थ के पास पहुंचने के दौरान मिनीवैन को विपरीत दिशा से यात्रा कर रहे एक तेज ट्रक ने टक्कर मार दी। चश्मदीदों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की मौत तिरुपति के एसवीआर सरकारी जनरल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। चार बच्चों सहित आठ अतिरिक्त यात्रियों को तिरुपति के अस्पताल ले जाने से पहले श्रीकालाहस्ती क्षेत्र अस्पताल ले जाया गया।