Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 1:18 AM

RUSSIA-UKRAINE WAR : यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने इंडियन पीएम मोदी से मांगी मदद, कहां- हमें आपसे…

RUSSIA-UKRAINE WAR : यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने इंडियन पीएम मोदी से मांगी मदद, कहां- हमें आपसे…

Share this:

Russia और Ukraine के बीच जंग के तीसरे दिन 26 फरवरी को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और मदद मांग। कहा- 1 लाख सैनिकों ने हमारे घरों पर हमला किया है, हमें आपसे बहुत उम्मीदें हैं। उधर, रूस ने दावा किया कि उसने 800 यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। इनमें 14 सैन्य हवाई क्षेत्र, 19 कमांड पोस्ट, 24 एस-300 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम और 48 रडार स्टेशन शामिल हैं। इनके अलावा, यूक्रेनी नौसेना की 8 नौकाओं को भी तबाह कर दिया गया।

UN में यूक्रेन का साथ देने का अनुरोध

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है। जेलेंस्की के मुताबिक- मैंने प्रधानमंत्री मोदी से मदद मांगी है। हमारे देश पर एक लाख घुसपैठियों ने हमला कर दिया है। हमारे घरों और जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। रिहायशी इलाके जल रहे हैं। आप इस मुश्किल वक्त में हमारी राजनीतिक और बाकी मदद कीजिए। हम चाहते हैं कि UN सिक्योरिटी काउंसिल में आप यूक्रेन का साथ दें। हम सबको मिलकर इस हमलावर का सामना करना चाहिए।

फ्रांस की नेवी ने रूसी कार्गो शिप को लिया कब्जे में
CNN के मुताबिक, शनिवार शाम फ्रांस की नेवी ने रूस के एक कार्गो शिप को अपने कब्जे में ले लिया। यह शिप इंग्लिश चैनल में मौजूद था। फ्रांस के इस कदम से रूस भड़क गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस शिप में बेहद कीमती कारें और कुछ इलेक्ट्रॉनिक इक्युपमेंट्स हैं। फ्रेंच नेवी और कस्टम इस शिप की जांच में जुट गए हैं। फ्रांस में मौजूद रूस के एम्बेसेडर ने एमैनुएल मैक्रों सरकार से संपर्क किया है। ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है।

जापान के शिप पर हमला

मीडिया में यह जानकारी सामने आई है कि‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेन की समुद्री सीमा में मौजूद जापान के एक शिप पर मिसाइल हमला किया गया है। शिप के एक हिस्से में आग लग गई है। माना जा रहा है कि यह मिसाइल रूसी सेना ने दागी। शिप को काफी नुकसान पहुंचा है। इस शिप को टग करके रिपेयरिंग के लिए तुर्की लाया जा रहा है। इधर, न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर अमेरिका और NATO ने जंग में सीधे हिस्सा लिया तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन एटमी हथियारों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Share this:

Latest Updates