New Delhi news : केन्द्र सरकार ने संसद सदस्यों के वेतन, दैनिक भत्ते, पेंशन और अतिरिक्त पेंशन में बढ़ा दी है। सोमवार को इस सम्बन्ध में संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से गजट नोटिफिकेशन जारी की दिया गया। इसके तहत सांसदों को प्रतिमाह एक लाख रुपये के स्थान पर अब 1.24 लाख रुपये का वेतन मिलेगा। यह वृद्धि 01 अप्रैल 2023 से लागू होगी।
संसदीय कार्य मंत्रालय के एडिशन सचिव डॉ. सत्य प्रकाश की ओर से जारी गजट नोटिफिकेशन के अनुसार 01 अप्रैल 2023 से लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों का वेतन 01 लाख रुपये से बढ़ कर 1.24 लाख रुपये प्रति माह कर दिया गया है। इसके अलावा दैनिक भत्ता भी दो हजार रुपये से बढ़ कर ढाई हजार रुपये कर गया है। इसके साथ ही पूर्व सांसदों की पेंशन को 25 हजार से बढ़ा कर 31 हजार रुपये किया गया है। इसके अलावा 05 वर्ष के अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष की सेवा के लिए ढाई हजार रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त मिलेंगे। पहले यह दो हजार रुपये थी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सांसदों के वेतन और भत्तों में बदलाव अप्रैल 2018 में किया गया था।